लक्सर: लक्सर से हरिद्वार के बीच ऑटो चालकों के मनमाने किराए से लोग परेशान हैं. जिसको लेकर कई बार लोग आवाज उठा चुके हैं. वहीं भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के मंडल अध्यक्ष मो. नाहिद खान ने बताया कि उन्हें लंबे समय से ऑटो चालकों के द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी. उन्होंने कहा कि लक्सर से हरिद्वार के बीच ऑटोचालक और टैक्सी चालक यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूल कर रहे हैं. उन्होंने उपजिलाधिकारी पूरणसिंह राणा से इसकी लिखित शिकायक की है.
नाहिद खान का आरोप है कि लक्सर से हरिद्वार के बीच आटो यूनियन द्वारा संचालित ऑटो चालक, यात्रियों से दोगुना किराया वसूल कर रहे हैं. जबकि प्रदेश सरकार ने सभी ऑटो चालकों को लॉकडाउन से पहले की तरह ही किराया वसूलने के आदेश दिए हैं. बीते दिनों कुछ महिला यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई.