हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी द्वारा नाबालिग को डरा धमकाने और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप है. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को ज्वालापुर की वाल्मीकि बस्ती से गिरफ्तार किया है.
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर मिली थी. जिसमें एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद धमकाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.