रुडकी:बीती 17 सितंबर को हुई मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या के कारणों को स्पष्ट करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. घटना का खुलासा मंगलौर कोतवाली में हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने किया है.
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में मंदिर के पुजारी सुखराम उर्फ सूखा की 17 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में संदीप पुत्र हृदयराम निवासी रणसुरा, देवबंद ने मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू की थी. इस मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था.
पुलिस टीमों ने साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी निवासी मीरपुर को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 32 साल का है. वह सुखराम को 2-3 साल से जानता था. दोनों दुग्चैड़ी स्थित गन्ना सेंटर में चौकीदारी का काम करते थे. एक दिन सुखराम ने उसे 2,000 का नोट दिखाया और कमरे में ले गया. वहां सुखराम ने उसके साथ कुकर्म किया.