रुड़की: दिव्यांग लड़की के साथ गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने पिरान कलियर से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. तीनों आरोपियों ने बीती 27 अगस्त की रात एक दिव्यांग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया था.
मामले का खुलासा हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने किया. उन्होंने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों ने 27 अगस्त की रात को पहले लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. फिर बेहेशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था.