लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुरी गांव में गृह कलेश के चलते अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंच कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
लक्सर में पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने भेजा जेल - laksar crime news
लक्सर में गृह कलेश के चलते अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी ने थाने पहुंच कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मामले में मृतका के भाई सुशील कुमार निवासी जमालपुर कनखल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- विकासनगर: हरबर्टपुर में 28 जून को हुई 8 लाख की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
खानपुर थाना प्रभारी अरविंद अधूरी ने बताया कि के परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है, जिस संबंध में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.