हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते सप्ताह हुई महिला की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी प्रेमी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सिर्फ शक होने की बिनाह पर प्रेमी ने महिला को नाले में गिरा दिया था. जिसके बाद उसकी दम घुट जाने से मौत हो गई थी. अब पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिस महिला से प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा आदमी ने अपना परिवार तक छोड़ दिया, उस महिला का सिर्फ शक की बिनाह पर आरोपी ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया. बता दें विगत 16 जनवरी को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में एक महिला का शव मिला था. नाले में उल्टे पड़े शव को लोगों से छुपाने के लिए उसकी कमर पर रेत से भरा एक कट्टा भी रख दिया गया था. इस सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई. लेकिन देर रात तक पुलिस को पता लग गया कि आखिर महिला कौन है. जांच में महिला बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर की रहने वाली कृष्णा निकली. कृष्णा बीते कई सालों से अपने पति से अलग रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में रहकर नौकरी कर रही थी.
पढ़ें-Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार
जांच में पता चला कि महिला के साथ उसका एक प्रेमी भी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला के साथ उसके बच्चे भी एक ही घर में रहा करते थे. इस हत्याकांड में पुलिस को शुरू से ही उसके प्रेमी दीपक निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर पर शक था. हत्याकांड के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी ने हत्याकांड के बाद से ही आरोपी को सभी संभावित ठिकानों पर तलाशा, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
पढ़ें-Single Use Plastic: खटीमा में दुकान पर एसडीएम का छापा, 1 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त