उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Girlfriend Murder: दूसरों से संबंध के शक में शादीशुदा प्रेमिका का किया था मर्डर, अब सहारनपुर से हुआ गिरफ्तार

हत्या के एक मामले में रानीपुर पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने सयुंक्त रूप से हत्यारोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी प्रेमिका की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

murderer was arrested late night from Saharanpur
हत्यारोपी को देर रात सहारनपुर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2023, 3:59 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते सप्ताह हुई महिला की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी प्रेमी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सिर्फ शक होने की बिनाह पर प्रेमी ने महिला को नाले में गिरा दिया था. जिसके बाद उसकी दम घुट जाने से मौत हो गई थी. अब पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिस महिला से प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा आदमी ने अपना परिवार तक छोड़ दिया, उस महिला का सिर्फ शक की बिनाह पर आरोपी ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया. बता दें विगत 16 जनवरी को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पीछे नाले में एक महिला का शव मिला था. नाले में उल्टे पड़े शव को लोगों से छुपाने के लिए उसकी कमर पर रेत से भरा एक कट्टा भी रख दिया गया था. इस सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई. लेकिन देर रात तक पुलिस को पता लग गया कि आखिर महिला कौन है. जांच में महिला बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर की रहने वाली कृष्णा निकली. कृष्णा बीते कई सालों से अपने पति से अलग रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में रहकर नौकरी कर रही थी.
पढ़ें-Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार

जांच में पता चला कि महिला के साथ उसका एक प्रेमी भी लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला के साथ उसके बच्चे भी एक ही घर में रहा करते थे. इस हत्याकांड में पुलिस को शुरू से ही उसके प्रेमी दीपक निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर पर शक था. हत्याकांड के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी ने हत्याकांड के बाद से ही आरोपी को सभी संभावित ठिकानों पर तलाशा, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
पढ़ें-Single Use Plastic: खटीमा में दुकान पर एसडीएम का छापा, 1 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त

रविवार देर रात रानीपुर पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी सहारनपुर के एक मकान में आकर रुका है. जिसके बाद एसओजी और रानीपुर पुलिस की टीम सहारनपुर के लिए रवाना हुई. जहां से बताए गए स्थान पर दबिश दी गई. पुलिस ने आरोपी दीपक को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया.

आत्महत्या की फेसबुक पर लिखी थी बात: हत्या करने के बाद फरार हुआ दीपक लगातार कभी अपना फोन खोल रहा था तो कभी फोन को बंद कर रहा था. शनिवार को उसने अपने फेसबुक अकाउंट से अपने द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात भी लिखी थी. जिसमें उसने कहा था अपनी प्रेमिका की मौत के बाद वह काफी दुखी है. वह भी मौत को गले लगा रहा है. अपनी इस पोस्ट से वह सिर्फ पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा था.
पढ़ें-Dehradun Suicide Case: देहरादून में महिला और युवक ने किया सुसाइड, व्‍हाट्सअप स्टेटस पर लिखा 'बाय सबको'

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कुछ समय से दीपक और महिला के बीच तकरार चल रही थी. दीपक को शक था महिला के किसी अन्य से संबंध हैं. जिसको लेकर कई बार दोनों के बीच में नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद दीपक ने पूरी प्लानिंग के साथ महिला की हत्या कर दी. किसी को पता ना चले इसके लिए उसने शव के ऊपर एक रेत से भरा कट्टा भी रख दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details