उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में किशोरी का अपहरण, पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार - रुड़की में किशोरी का अपहरण

रुड़की के दयालपुर गांव में एक शख्स पर गांव की ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

roorkee
अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2020, 8:21 PM IST

रुड़कीः दयालपुर गांव में एक शख्स पर गांव की ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप है. मामले में पुलिस ने आरोपी देहरादून से गिरफ्तार करते हुए अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है. मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी.

पढ़ें-बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई

जानकारी के अनुसार, बीती 28 दिसम्बर को भगवापुर थाना पुलिस को दयालपुर गांव के एक शख्स ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की.

पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details