उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Girl Kidnapped: अपहरण का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, किशोरी को छुड़ाया गया - रुड़की किडनैपिंग

रुड़की के मजनूं को पुलिस ने जेल भेज दिया है. राहुल नाम का युवक 16 साल की किशोरी को भगा ले गया था. पुलिस को पता चला कि किशोरी को भगाकर वो पंजाब ले गया है. पुलिस पंजाब से अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को छुड़ा लाई है.

Roorkee Girl Kidnapped
रुड़की अपराध समाचार

By

Published : Feb 15, 2023, 11:54 AM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपी के कब्जे से अपहरण की गई किशोरी को भी छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस द्वारा किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद महिला पुनर्वास केंद्र देहरादून भेज दिया गया है.

16 साल की किशोरी को भगा ले गया था युवक: बात दें कि कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. पुलिस ने अपहरण में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी. सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी युवक और किशोरी को लुधियाना पंजाब से ढूंढ लिया है.

पंजाब से पकड़ा गया अपहरण का आरोपी युवक: इसके बाद पुलिस पंजाब से अपहरण के आरोपी युवक और नाबालिग किशोरी को रुड़की ले आई. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म और अपहरण में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों के साथ न जाने पर राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र देहरादून में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Girl Student Molested in Roorkee: रुड़की में बीएड छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी युवक गिरफ्तार

अपहरण के आरोपी युवक को भेजा गया जेल: कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि आरोपी युवक राहुल निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय ने राहुल को जेल भेजने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. किशोरी ने बाल कल्याण समिति के समक्ष परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद किशोरी को राजकीय महिला एवं पुर्नवास केंद्र देहरादून में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details