उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल - लक्सर न्यूज

लक्सर के महाराजपुर खुर्द गांव में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

accused of his wife murder arrested
accused of his wife murder arrested

By

Published : Oct 8, 2021, 10:03 AM IST

लक्सर: महाराजपुर खुर्द गांव में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

लक्सर कोतवाली के महाराजपुर खुर्द गांव निवासी भूपेंद्र की पत्नी आरती की 1 अक्टूबर को मौत हो गई थी. उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. मृतक आरती के पिता देशराज निवासी कुंडी भगवानपुर ने ससुरालियों पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति भूपेंद्र, ससुर मंशूराम, सास विद्यावती और ननद मीनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:टिहरी: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में हत्यारोपी भूपेंद्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details