हरिद्वार: 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन करने के मामले में अब तक फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार को आखिरकार कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तारी न होने के दौरान आरोपी पर 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया था कि एसके फर्म्स ने लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख की फर्जी एफडीआर बनाकर टेंडर के लिए आवेदन किया है. विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से दिए गए एफडीआर फर्जी पाए गए.
पढे़ं-CM धामी ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के दिये निर्देश