उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामने आई पुरानी रंजिश - फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिक्षक के घर पर गुरुवार देर रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी की शिक्षक के बेटे से पुरानी रंजिश थी.

roorkee police
रुड़की पुलिस

By

Published : Oct 12, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:30 PM IST

रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव में एक शिक्षक के घर पर गुरुवार देर रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.

शिक्षक के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
बता दें कि, भगवानपुर के रुहालकी दयालपुर गांव में गुरुवार की देर रात आरोपी दीपक सैनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शिक्षक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. गनीमत रही थी कि परिवार के किसी सदस्य को गोली नहीं लगी. फायरिंग की घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में था. अगले दिन परिवार ने भगवानपुर पुलिस से फायरिंग की शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें:नाबालिग किशोरी पांच दिन से लापता, अंधेरे में हाथ पैर मार रही पुलिस

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी की शिक्षक के बेटे से पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते वह अपने साथियों के साथ मिलकर दो बार रात के समय शिक्षक के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details