रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव में एक शिक्षक के घर पर गुरुवार देर रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.
शिक्षक के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामने आई पुरानी रंजिश - फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शिक्षक के घर पर गुरुवार देर रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी की शिक्षक के बेटे से पुरानी रंजिश थी.
रुड़की पुलिस
पढ़ें:नाबालिग किशोरी पांच दिन से लापता, अंधेरे में हाथ पैर मार रही पुलिस
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी की शिक्षक के बेटे से पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते वह अपने साथियों के साथ मिलकर दो बार रात के समय शिक्षक के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
Last Updated : Oct 12, 2020, 2:30 PM IST