हरिद्वार:बहादराबाद थाना पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह के एक ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह ने बीते माह एक एटीएम पर कार्ड बदलकर एक व्यक्ति से करीब ₹88 हजार 700 की ठगी की थी. अब पुलिस ने इस आरोपी को दबोच लिया है.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मई को शामली उत्तर प्रदेश की रहने वाली रीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 19 मई की शाम बहादराबाद आई थी. इस दौरान बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंइंडिया पैसे निकालने गई थी. इसी दौरान एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर वाल्मीकि चौक और कोतवाली नगर क्षेत्र से उसके खाते से 88,700 रु निकाल लिए.
इन ठगों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज और फोटो शेयर करने पर यह जानकारी मिली कि यह घटना हरियाणा के सांसी बिरादरी के लोगों द्वारा की गई है, जो कि एक अपराधिक गतिविधियों (चोरी, लूट और एटीएम धोखाधड़ी) में लिप्त रहने वाली जनजाति है.
पढ़ें- उत्तराखंड STF ने 10 हजार के इनामी बाबा को यूपी से किया गिरफ्तार
इस सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के हिसार निवासी अनूप सिंह को हिसार के हांसी थाना क्षेत्र के सिसाय गांव से गिरफ्तार किया है. अनूप सिंह ने पूछताछ में साथी श्यामसुंदर के बारे में जानकारी दी है. श्यामसुंदर करनाल के मंगल कॉलोनी का करने वाला है. अभियुक्त श्यामसुंदर फरार है. आरोपी अनूप सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही ₹11250 की नकदी भी बरामद की है.