उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डांस फ्लोर पर लहराई पिस्टल, मस्ती में की हवाई फायरिंग, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरिद्वार में हवाई फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

डांस फ्लोर पर डीजे की धुन पर तमंचे से हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

aerial firing in haridwar
हरिद्वार में डांस फ्लोर पर हवाई फायरिंग

By

Published : Jun 28, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 5:18 PM IST

हरिद्वार में डांस फ्लोर पर हवाई फायरिंग

हरिद्वार: इन दिनों सोशल मीडिया पर छाने का नशा युवाओं में इस कदर बढ़ रहा है की आये दिन रील्स बनाते हुए अवैध हथियारों को लहराने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक शादी समारोह में डांस फ्लोर पर तमंचा लहराता नजर आ रहा है.

पुलिस पड़ताल में वीडियो में दिख रहा युवक पथरी थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम जातिराम है. जिसे पुलिस ने डांस फ्लोर पर तमंचा लहराने व दबंगई दिखाकर हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.वायरल वीडियो 25 जून रायपुर दरेड़ा में सम्पन्न एक शादी समारोह का है. जिसके बाद पुलिस टीम ने 27 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक जातिराम को दबोचकर नियमानुसार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

पढ़ें-Aroma Park: काशीपुर में देश के पहले एरोमा पार्क का सीएम धामी ने किया भूमि पूजन, 300 करोड़ के निवेश की उम्मीद

जानकारी देते हुए रमेश तनवार ने बताया सोशल मीडिया पर पथरी थाना क्षेत्र के युवक जातिराम द्वारा एक वीडियो अवैध तमंचे के साथ बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उस पर आर्म्स एक्ट द्वारा कार्रवाई की है. युवक के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details