लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में युवती के साथ दुष्कर्म करने और फिर शादी करने के लिए जबरन धर्मांतरण कराने के दबाव बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जब युवती ने शादी के लिए धर्मांतरण कराने से मना कर दिया तो आरोपी ने युवती को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी के पास युवती की कुछ फोटो और वीडियो भी हैं, जिसके जरिए वो युवती को ब्लैकमेल कर रहा है. इस मामले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार 15 जून को लक्सर कोतवाली पहुंचे, जहां युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में जो आरोप लगाए हैं, उसके मुताबिक उसके घर के पास ही सस्ते गल्ले की दुकान है. दुकान पर लक्सर के मखियाली गांव का युवक शेरअली काम करता था. आरोप है कि पहले तो युवक ने बहला फुसलाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद वो उसे सुल्तानपुर अपने रिशतेदार के यहां ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी उसे कलियर भी लेकर गया, वहां भी उसने युवती के साथ रेप किया. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी के पास उसके कुछ वीडियो और फोटो भी हैं, जिसकी वजह से वो काफी डरी हुई है. आरोपी ने उस पर शादी करने और धर्मांतरण कराने का दबाव भी बनाया है.
पढे़ं-Uttarakhand Purola love jihad: 18 जून को देहरादून में मुस्लिम महापंचायत, सख्त हुआ प्रशासन