रुड़की: पुलिस हिरासत से फरार हुए चोर के भागने का ये पूरा मामला रुड़की के लंढौरा का है. जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में रायपुर निवासी सिकंदर की करीब चार साल से तलाश कर रही थी. पुलिस ने सिकंदर को कई बार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो हर बार पुलिस के एक कदम आगे रहा. हालांकि इस बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ भी गया था, लेकिन पुलिस उसे ज्यादा देर तक हिरासत में नहीं रख पाई.
जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी के बारे में लक्सर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोप को लक्सर कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
पढ़ें-शादीशुदा दो लोगों ने नाबालिग लड़की का बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार