उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा मुजरिम पुलिस कस्टडी से भागा, पीछ-पीछे दौड़े लोग, जानिए माजरा - पुलिस कस्टडी से भागा मुजरिम

लक्सर कोर्ट से बाइक चोर आरोपी के खिलाफ कोर्ट की सुनवाई के दौरान पेश न होने पर वारंट जारी किया गया. वारंट को निरस्त करने के लिए आरोपी बाइक चोर ने कोर्ट में सरेंडर किया साथ ही अर्जी लगाई. कोर्ट ने आरोपी की अर्जी पर अगले दिन सुनवाई की बात कही और जेल भेज दिया. लेकिन जेल जाने से पहले ही आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.

Sachin absconding from police custody
पुलिस कस्टडी से फरार सचिन

By

Published : Apr 8, 2022, 8:11 PM IST

लक्सरःहरिद्वार की लक्सर कोर्ट में शुक्रवार से उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी फरार हुआ तो पुलिस कर्मी उसको पकड़ने के लिए भागे. इसके बाद कोर्ट में मौजूद लोग हर एक शख्स भी आरोपी को पकड़ने के लिए भागने लगा. आखिर इस भाग दौड़ में कुछ दूरी पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और राहत की सांस ली. इस दौरान कोर्ट में कुछ देर तक भागम भाग की स्थिति रही.

मामले के मुताबिक, 2020 में बाइक चोरी के आरोप में लक्सर के केशवनगर निवासी सचिन कुमार पुत्र ओम कुमार के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, बाद में आरोपी सचिन कुमार को जमानत मिल गई थी. इस बीच कोर्ट में सुनवाई चलती रही. वहीं, सुनवाई की पिछली तारीख पर कोर्ट में पेश न होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ. शुक्रवार को आरोपी सचिन अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में सरेंडर करने व वारंट रिकॉल (वारंट निरस्तीकरण) करने की अर्जी देने पहुंचा.

ये भी पढ़ेंः नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अध्यक्ष और ईओ का नाम

कोर्ट ने सचिन की अर्जी पर अगले दिन सुनवाई करने की बात कहकर सचिन को रुड़की जेल भेजने के आदेश पुलिस को दिए. कोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मी आरोपी सचिन को दूसरे तल पर स्थित कोर्ट से लेकर नीचे खड़ी रुड़की जेल की गाड़ी तक ला रहे थे, कि तभी सचिन पुलिसकर्मियों को धक्का देकर तहसील के पिछले रास्ते से भाग निकला. पुलिस कस्टडी से मुजरिम के फरार होने से तहसील परिसर में सनसनी फैल गई. इस दौरान फरार सचिन के पीछे पुलिस कर्मी और कोर्ट में मौजूद लोग भी भागने लगे.

आखिर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लक्सर कोतवाली ने आरोपी सचिन को पकड़ लिया और वापस तहसील मुख्यालय की हवालात में बंद कर दिया. सूचना पर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी जुटाई. अब लक्सर पुलिस आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details