लक्सर: कार का पैसा मांगना एक युवक को भारी पड़ गया. पैसे मांगने पर आरोपियों ने न केवल युवक को कमरे में बंद कर पीटा, बल्कि तमंचा दिखाते हुए पैसे देने से इनकार भी कर दिया. मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखयाली खुर्द निवासी रिजवान ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसने गांव के ही अब्दुल्ला से तीन माह पूर्व एक लाख तीस हजार रुपये में पुरानी कार खरीदी थी. उसके द्वारा अब्दुल्ला को एक लाख बीस हजार रुपये नकद दिए. साथ ही 10 हजार की रकम गाड़ी उसके नाम होने पर देने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें:देहरादून: मावा और पनीर के 10 सैंपल फेल, खाद्य सुरक्षा विभाग भेजेगा नोटिस
वहीं, जब रिजवान ने कागजात देखें तो कार पर ऋण बकाया पाया गया. जिसके बाद उसने अब्दुला को कार वापस कर दी और उसके पैसे मांगे. जिसे अब्दुला ने तीन महीने के भीतर रुपये देने का वादा किया, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी उसके पैसे वापस नहीं किए.
इतना ही नहीं जब रिजवान पैसे मांगने गया तो अब्दुला ने उसे कमरे में बंद कर पीटा गया. उसके बाद अब्दुल्ला और उसके पिता सुल्तान लाठी डंडे और तमंचा लेकर उसके घर में घुस गए. इस दौरान दोनों ने रिजवान से गाली गलौज और मारपीट की. साथ ही पैसे देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने कहा मामले की जांच की जा रही है.