उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - laksar kotwali news

लक्सर में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

laksar smuggler news
laksar smuggler news

By

Published : Apr 10, 2021, 3:13 PM IST

लक्सर: देहरादून से स्मैक खरीदने लक्सर पहुंचे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी से 10 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद किया गया है. सूचना पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक देहरादून से एक संदिग्ध व्यक्ति के लक्सर आने की जानकारी मिली थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि आरोपी मादक पदार्थ लेने के लिए लक्सर आया है. इस पर पुलिस ने आरोपी को चिह्नित कर उसकी घेराबंदी कर ली. आरोपी कोतवाली क्षेत्र के लादपुर गांव पहुंचा था.वहीं, वापसी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने पास स्मैक होने की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों की सूचना पर सीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई और उसके पास से 10 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हासिम अली निवासी हरिपुर देहरादून बताया है. बरामद स्मैक उसने लादपुर गांव से खरीदने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा

वहीं, सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसने किस व्यक्ति से स्मैक खरीदा, उसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details