लक्सर: देहरादून से स्मैक खरीदने लक्सर पहुंचे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी से 10 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद किया गया है. सूचना पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक देहरादून से एक संदिग्ध व्यक्ति के लक्सर आने की जानकारी मिली थी. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि आरोपी मादक पदार्थ लेने के लिए लक्सर आया है. इस पर पुलिस ने आरोपी को चिह्नित कर उसकी घेराबंदी कर ली. आरोपी कोतवाली क्षेत्र के लादपुर गांव पहुंचा था.वहीं, वापसी में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने पास स्मैक होने की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों की सूचना पर सीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई और उसके पास से 10 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हासिम अली निवासी हरिपुर देहरादून बताया है. बरामद स्मैक उसने लादपुर गांव से खरीदने की जानकारी दी.