उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में 30 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार - laksar police arrested one accused with alcohol

लक्सर की थाना खानपुर पुलिस ने अवैध शराब की रोकथाम के लिए छापेमारी कर 30 लीटर कच्ची शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक हजार लीटर लहन नष्ट की गई.

laksar police arrested accused
laksar police arrested accused

By

Published : Mar 1, 2021, 4:38 PM IST

लक्सर: थाना खानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. थाना खानपुर क्षेत्र के मदारपुर जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर 1000 लीटर लहन नष्ट की गयी.

बता दें कि उच्चाधिकारियों व लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना खानपुर पुलिस ने क्षेत्र में कच्ची शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान मदारपुर के जंगल से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंःविकासनगर: पुलिस ने गांजा के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

वहीं, इस बाबत थाना प्रभारी अभिनव कुमार शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन करते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. मदारपुर जंगल में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुरमेज (46 वर्ष) ग्राम मदारपुर थाना खानपुर का निवासी है.

वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी दिन से शराब बनाने का काम कर रहा था. शराब बनाकर वह मजदूरों व स्थानीय लोगों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाता था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details