लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में अवैश शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पीतपुर गांव का है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ दबोचा. आरोपी खेतों में भट्टी लगाकर धड़ल्ले से कच्ची शराब तैयार कर रहा था. पुलिस ने मौके से बरामद शराब बनाने के उपकरण और लहन को नष्ट कर दिया है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली एसआई डिंपल जोशी अपनी टीम के साथ पीतपुर गांव के पास गश्त कर रही थीं. तभी एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. जिस पर एसआई डिंपल जोशी ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर छापेमारी की. जहां एक व्यक्ति आराम से खेतों में कच्ची शराब बना रहा था, लेकिन उसे पुलिस के पहुंचने की भनक नहीं लगी और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.