हरिद्वार: होटल कारोबारी और उसके जीजा पर जानलेवा हमला (hotel owner and manager assaulted) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested of murderous attack ) कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब वो कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की फिराक में थे. जबकि आधा दर्जन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस की दो टीमें अभी भी फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर है.
होटल मैनेजर और मालिक पर किया था जानलेवा हमला:पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर को कई युवकों ने होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा में पहले मैनेजर पवन ठाकुर से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ देर बाद लाठी-डंडे, सरियों से लैस होकर आने के बाद होटल स्वामी हेमंत कुमार बडगोती और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला कर दिया था. लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था. हेमंत बीते दिन अपोलो अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए हैं, अभी भी होटल स्वामी का उपचार चल रहा है.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: आरोपी पुलकित ने शर्तों के साथ नार्को टेस्ट के लिए दी सहमति, SIT पूछेगी ये सवाल