हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास (Misdemeanor attempt from minor in Haridwar) करना एक युवक को भारी पड़ गया. लोगों और नाबालिग के परिजनों ने पहले युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. उसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा(case against the accused of misdemeanor) दर्ज कर लिया है.
हरिद्वार में नाबालिग से कुकर्म का प्रयास, आरोपी को लोगों ने जमकर धुना, फिर किया पुलिस के हवाले - misdeed with minor in Haridwar
हरिद्वार में नाबालिग से कुकर्म के प्रयास का मामला (Misdemeanor attempt from minor in Haridwar) सामने आया है. मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज (case against the accused of misdemeanor) कर लिया है.
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की एक बस्ती निवासी आठ साल का बालक सोमवार की सुबह शौच के लिए घर के नीचे बने शौचालय गया. इस बीच पड़ोस में ही रहने वाला जितेंद्र नाम का युवक बच्चे के पास पहुंचा. उसने उसे रेलवे लाइन के किनारे लकड़ी चुगने के लिए चलने को कहा. नाबालिग ने इन्कार कर दिया.
पढे़ं-अपनी गलतियों को यूं नहीं छिपा सकते, विस में हुई भर्तियों पर TSR ने CM धामी सहित इन्हें घेरा
आरोप है कि युवक जबरन बालक को अपने साथ उठाकर पास में ही झाड़ियों में ले गया. जहां उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया गया. वहां से गुजर रहे पड़ोस के दो बच्चों को देखकर आरोपी जितेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ. तब पीड़ित ने अपने घर लौटकर परिजनों को घटना बताई. नाबालिग की बातें सुनकर परिजन आरोपी की तलाश में जुट गये. शाम के समय जटवाड़ा पुल के पास आरोपी उनके हाथ लगा. जिसके बाद सभी ने पहले तो आरोपी जितेंद्र की जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.