उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में युवती की सगाई तुड़वाकर जान से मारने की देता था धमकी, आरोपी गिरफ्तार - लक्सर अपराध समाचार

लक्सर कोतवाली इलाके में एक सिरफिरे ने एक युवती का जीना मुहाल कर दिया था. इस सिरफिरे ने फोन करके युवती को न सिर्फ धमकी दी बल्कि उसकी सगाई भी तुड़वा दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Laksar news
लक्सर समाचार

By

Published : Jun 15, 2023, 7:07 AM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

सिरफिरे की धमकी से युवती परेशान: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उसे फोन पर परेशान कर रहा है. युवती का आरोप था कि उस व्यक्ति ने उसकी सगाई भी तुड़वा दी है. युवती ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी उसके घर में घुस आया और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. लक्सर पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

शादी तुड़वाने वाला सिरफिरा गिरफ्तार: लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि एक युवती द्वारा तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी को पुलिस की भनक लगते ही वो रफू चक्कर हो जाता था. पुलिस द्वारा टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेखर निवासी चंद्रपुरी खादर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:प्रेमी ने तुड़वा दी प्रेमिका की शादी, होने वाले पति को भेज दीं प्राइवेट फोटोज

कोतवाल ने क्या कहा: कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक सकता. आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. युवती के परिजनों को सांत्वना देते हुए समझाया गया है. पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वो लोग डरें नहीं. यदि किसी तरह की घटना घटती है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. पुलिस हर संभव मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details