उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: नाम बदलकर बेच डाली जमीन, 35 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - न्यायालय

शहर में 35 साल से एक व्यक्ति अपना नाम बदलकर जमीन मामले में धोखाधड़ी करते पकड़ा गया है. इसपर लगातार कार्रवाई में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी का चालान भी कर दिया है.

35 सालों बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 23, 2019, 5:40 PM IST

लक्सर:शहर में 35 साल से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के नाम और पते से धोखाधड़ी कर रहा था. बुधवार को खानपुर क्षेत्र की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर बेला गांव निवासी धन सिंह की ओर से न्यायालय में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमे में एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर जीत सिंह पुत्र चंदा बनकर जीत सिंह की जमीन को बेचने का आरोप लगा था.

35 सालों बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यह भी पढ़ें:खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, लगाया जान से मारने का आरोप

मामला संज्ञान में आने के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस के अनुसार जीत सिंह पुत्र चंदा का 1985 के बाद से कोई पता नहीं चल पाया है. दरअसल आरोपी राम सिंह निवासी यमुनानगर हरियाणा पिछले 35 सालों से शेरपुर बेला गांव में जीत सिंह बनकर रह रहा था. आरोपी राम सिंह ने खुद को जीत सिंह पुत्र चंदा बताते हुए आधार कार्ड और पहचान पत्र आदि कागजात भी बनवा लिए थे. इसके बाद उसने जीत सिंह पुत्र चंदा बनकर जीत सिंह की जमीन को कुछ लोगों को बेच दिया.

यह भी पढ़ें:प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन, सीएम देंगे पुरस्कार

मामले की जांच कर रही पुलिस ने पिछले 1 साल से पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं राजन सिंह सीओ लक्सर ने बताया कि असली जीत सिंह का कहीं पता नहीं लग सका है. इसका फायदा उठाकर राम सिंह ने जीत सिंह बनकर उसकी जमीन को बेच दिया. इस दौरान उसने जीत सिंह के नाम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर आदि दस्तावेज भी बनवा लिए थे. फिलहाल आरोपी का चालान कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details