उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा, भागम-भाग में पुलिसकर्मी जख्मी

गोकशी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन, जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला. इस भागमभाग में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया है.

By

Published : Nov 15, 2019, 10:21 PM IST

गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा

लक्सर:गोकशी मामले में वांछित आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया. इस दौरान आरोपी का पीछा करते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए पहले रुड़की भेजा गया, जहां से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव निवासी शहनाज पुत्र जिशान गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. बीते रोज पुलिस ने शहनाज को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को आरोपी को लक्सर कोर्ट में पेश किया जाना था.

गोकशी मामले में आरोपी पुलिस से चंगुल से भागा

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपियों की धरपकड़ जारी, मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार

सिपाही बलदेव चौहान और एक अन्य सिपाही बाइक से आरोपी को रुड़की जेल छोड़ने जा रहे थे कि तभी लंढोरा के निकट आरोपी ने बाइक को गिरा दिया. इसके बाद सिपाहियों को धक्का देकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि सिपाहियों ने आरोपी का पीछा किया लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं पाए. तभी सिपाही बलदेव चौहान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिये पहले रुड़की भेजा गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश रेफर किया गया है. इस बाबत एसएसआई अभिनव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details