लक्सर: रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल से निकलने वाले कीचड़ से सड़क पट गई है. इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोग चोटिल हो रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है.
शुगर मिल की कीचड़ भरी सड़क पर हो रही दुर्घटनाएं. बता दें कि लक्सर के रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल में इस समय गन्ने की पेराई का सत्र चल रहा है. गन्ने की पेराई के दौरान गन्ने के रस को रिफाइन करते समय जो मैल निकलता है उसको शुगर मिल बेचता है. वहीं उस मैल को लोग ईंट के भट्टों व खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं. शुगर मिल से यह मैल ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड होकर नगर की सड़कों से होते हुए अपने गंतव्य को जाती है. वहीं वाहनों में मैल ओवरलोड होने के कारण यह सड़कों पर बिखरता जाता है. सड़कों पर बिखरने के कारण टू व्हीलर वाहन अक्सर इसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
आए दिन लोग इससे काफी चोटिल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से भी की है. वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लक्सर शुगर मिल से निकलने वाले मैल से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाने की शिकायत की गई है. लेकिन इसके बावजूद शुगर मिल ने अपनी हठ दिखाते हुए शुगर मिल से निकलने वाले मैल के लिए उचित व्यवस्था नहीं की है.
ये भी पढ़ेंःबैरागियों और संन्यासियों के बीच लड़ाई में कूदे शिवानंद, कहा-'धनबल का सारा खेल'
वहीं, इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुगर मिल से निकलने वाले मैल को लेकर शुगर मिल प्रबंधक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पालिका से संयुक्त रूप से वार्ता की गई है. उनसे लक्सर शुगर मिल में वाहनों को लोड करते समय ध्यान रखने को कहा है. पुलिस को भी आदेश दिया गया है कि ओवरलोड मैल ढोने वाले वाहन निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बावजूद भी यदि ओवरलोड मैल ढोने वाले वाहन सड़कों पर नजर आते हैं तो शुगर मिल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.