उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, थाने में हुआ समझौता - सड़क दुर्घटना

हरिद्वार के ऋषिकुल के पास एक फोर्ड एंडेवर और इयोन कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

Ford Endeavor and Eon car collided
Ford Endeavor and Eon car collided

By

Published : Aug 18, 2021, 8:32 AM IST

हरिद्वार:ऋषि कुल हाईवे के पास दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में दोनों ही गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों में सवार सवारियों को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले गई. थाने में काफी देर तक चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

बता दें कि, देर रात हरिद्वार के होटल गंगा रिवेरा ऋषिकुल के पास एक फोर्ड एंडेवर और इयोन कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इयोन के ड्राइवर द्वारा गाड़ी को फ्लाईओवर पर चढ़ाया जा रहा था लेकिन गलत रास्ता देख उसने गाड़ी को तेज स्पीड में मोड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद पीछे से आ रही एंडेवर कार से उसे टक्कर लग गई. जिसके बाद इयोन कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले गई. बता दें कि, दोनों ही गाड़ियां उत्तराखंड रजिस्ट्रेशन की है. जिसमें एक देहरादून और एक ऋषिकेश में रजिस्टर्ड है.

पढ़ें:केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

हरिद्वार के कनखल चौकी प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दोनों गाड़ियों का हाईवे पर एक दूसरे से टक्कर हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों को चौकी पर लाया गया. एक्सीडेंट में दोनों गाड़ियों की सवारियों में से किसी को चोट नहीं लगी है. लेकिन दोनों ही गाड़ियों काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, थाने में काफी देर तक चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details