लक्सर: विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को फोन पर गाली देने का मामला तूल पकड़ रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी सदस्य सचिन कुमार ने लक्सर में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि कुंवर प्रणव सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को गाली दी है. साथ ही हमारे महापुरुषों को भी गाली दी है. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है. यदि विधायक कुंवर प्रणव सिंह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सख्त कदम उठाएगा.
ABVP कार्यकर्ताओं की मांग- सार्वजनिक रूप से माफी मांगें विधायक चैंपियन. ये भी पढ़ें: CM ने की राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अतिथियों की घोषणा, ये रही लिस्ट
आपको बता दें लक्सर राजकीय महाविद्यालय में MA की क्लास चलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा 14 दिन तक धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने क्लास इसी सत्र से चलाने का आश्वासन दिया था. तब जाकर धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया था. अब इसको लेकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारी सदस्य सचिन को फोन कर गाली गलौज कर धमकी दी. चैंपियन ने क्लास चलाने के लिए मंत्री से आदेश करवाने का श्रेय खुद लेने के लिए जोर दिया. जिस पर सचिन को काफी आघात पहुंचा है. सचिन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ नारेबाजी की. शीघ्र ही चैंपियन को माफी मांगने के लिए कहा है.
सचिन ने कहा कि यदि कुंवर प्रणव सिंह माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी.
इतना ही नहीं, अब इस मामले में पुलिस की एंट्री भी हो गई है. ऑडियो मामले में बसपा नेता विशाल चौधरी ने खानपुर विधायक चैंपियन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने विधायक के खिलाफ धमकी देने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.कस्बा चौकी में दी गई शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच करेगी. हरिद्वार एसएसपी ने इस मामले की जांच कस्बा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को सौंपी है.