हरिद्वार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भल्ला इंटर कॉलेज मैदान में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की. इस कार्यक्रम का आयोजन लड़कियों को जागरुक और आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में जूडो कराटे के साथ मार्शल-आर्ट के गुर भी छात्राओं को सिखाए गए.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत लड़कियों को आत्मनिर्भर किया जाएगा. पूरे देश में महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग अखिल भारतीस विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रदेशभर में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सामूहिक रूप से जूडो कराटे के साथ मार्शल-आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है.