उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP ने उठाई सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग, भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप - उत्तराखंड शिक्षा

काशीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाऊं विवि नैनीताल में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग उठाई है. ABVP का आरोप है कि बिना किसी तैयारी एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के सेमेस्टर सिस्टम को छात्रों पर थोपा जा रहा है.

एबीवीपी ने उठाई सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग.

By

Published : Aug 20, 2019, 6:58 AM IST

काशीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नैनीताल महाविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग की है. साथ ही उच्च शिक्षा में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की भी मांग की. साथ ही एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ें:नैनीताल में बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, 9 नए मरीज आए सामने

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा विभाग से सेमेस्टर प्रणाली को बंद करने की अपील की है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सेमेस्टर प्रणाली को छात्रों पर थोपकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

एबीवीपी के नैनीताल विभाग के सह-संयोजक सौरभ चौहान ने बताया कि प्रदेशभर में कई ऐसे महाविद्यालय हैं जो मात्र दो कमरों में संचालित किए जा रहे हैं. जहां न तो लाइब्रेरी की उचित व्यवस्था है और न ही कक्षाओं की.

सौरभ चौहान ने बताया कि अगर जल्द ही प्रदेश सरकार सेमेस्टर प्रणाली पर रोक नहीं लगाती है तो एबीवीपी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली के चलते एनसीसी, एनएसएस आदि प्रक्रियाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details