रुड़की: भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना पुलिस ने पिछले लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं घर की कुर्की होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था, वहीं पकड़े गए आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था.
लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी:बता दें कि रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने हरिद्वार निवासी एक नाबालिग की तहरीर पर 14 अगस्त 2016 में पॉक्सो एक्ट अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत हुआ था. पुलिस ने 27 सितंबर 2017 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था. जिसके कुछ समय बाद न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार चल रहा था, वहीं न्यायालय द्वारा आरोपी को भगोड़ा घोषित किया गया था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदल कर रह रहा था. वहीं पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर की कुर्की भी की गई थी, बावजूद इसके आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका.
आरोपी पर इनाम घोषित:जिसके बाद आरोपी पर एसएसपी हरिद्वार ने 20 अप्रैल 2022 को 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा 14 दिसंबर 2022 को 50 हजार का इनाम घोषित किया गया. पुलिस टीम ने बीते दिन आरोपी कमलेश सक्सेना उर्फ रवि सक्सेना पुत्र सुरेश चन्द सक्सेना को राजा मार्केट थाना चकेरी जिला कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी विजयनगर कानपुर यूपी का निवासी है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-लालच ने छोले भटूरे बेचने वाले को बना दिया तस्कर, हल्द्वानी में 52 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया
आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई:लक्सर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है. लक्सर पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के घरों पर मुनादी कराकर कुर्की करते हुए अपराधियों को संदेश दिया है. बता दें अक्टूबर 2022 में बदमाशों ने लक्सर निवासी व्यापारी के घर लूट के इरादे से घुसने का प्रयास किया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान 16 अक्टूबर को व्यापारी के हरिद्वार मार्ग स्थित प्रतिष्ठान के आसपास देखे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मी पंचम प्रकाश और सुरेंद्र शर्मा ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी.
पढ़ें-'कॉनमैन' किरण पटेल ने 'गच्चा' देते हुए किया था उत्तराखंड भ्रमण, जांच में जुटी पुलिस
गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपित नौशाद समेत पांच आरोपित बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीन आरोपित जावेद व फुरकान निवासी लंढोरा गुर्जर रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व साबिर निवासी रामगढ़ टिकरी थाना नकुड़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश फरार चल रहे हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है. कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है.