हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 से 14 नवम्बर तक आत्मनिर्भर मेले का आयोजन किया है, लेकिन आश्चर्य की बात यह कि आत्मनिर्भर मेले के सभी काउंटर खाली हैं. मेले में करीब 60 काउंटर बनाए गए हैं. आत्मनिर्भर मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य निचले तबके की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उनके कारोबार को आगे बढ़ाने लिये सहारा देना है, ताकि वे स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही जिला, प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि रविवार से मेला शुरू हो गया है. 60 के 60 टेबल मेले के बुक हो गए हैं. साथ ही हरिद्वार के कई क्षेत्रों में जैसे रुड़की आदि में स्टोल भी प्रारंभ लग गए है. जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे स्टोल्स की बुकिंग हो रही है. स्टोर्स बिल्कुल निशुल्क रखे गए हैं.