हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन की ओर से आस्था पथ तैयार किया गया है. आस्था पथ पर लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक करने के अलावा योग और ध्यान भी कर सकेंगे. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत करीब 1 किलोमीटर लंबे इस आस्था पथ पर अन्य कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं.
इस आस्था पथ में जलदर्शन, सूर्य दर्शन, दिग्दर्शन और रमिया दर्शन जैसे 4 प्वाइंट बनाए गए हैं. उसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए भी एक हॉल भी बनाया गया है. लोग गंगा किनाने शांत वातारण में भजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए यहां एक खास सत्संग भवन भी बनाया गया है. वहीं, यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग बनाए गए आस्था पथ की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.