हरिद्वारः केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम कानून में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका.
इस मामलें में आम आदमी पार्टी के महिला जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटर व्हीकल अधिनियम में जो बदलाव किया गया है. यह सिर्फ जनता से अवैध वसूली का जरिया है.
वहीं, हेमा भंडारी का कहना है कि हरिद्वार में सड़कें बदहाल हैं जगह-जगह गड्ढे हैं.आए दिन बदहाल सड़कों की वजह से हादसे होते रहते हैं.