हरिद्वार:रक्षाबंधन के दिन हरिद्वार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए निःशुल्क ऑटो सेवा शुरू की थी. पार्टी ने हरिद्वार में कई ऑटो फ्री सेवा के लिए लगाए थे, जिनमें से एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उधर, ऑटो चालक की गिरफ्तारी ने तूल पकड़ लिया और चालक की रिहाई के लिए आम आदमी पार्टी ने आज हरिद्वार कोतवाली का घेराव किया.
आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हेमा भंडारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के लिए रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को एक तोहफा देना चाहती थी. पुलिस ने सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में आकर ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया.
ऑटो चालक को गिरफ्तार करने हंगामा पुलिस का ये कहना है: उधर, पुलिस का कहना है कि 2/3 सार्वजनिक नुकसान अधिनियम 1984 के तहत ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने ऑटो पर हाइट से ऊंचे होर्डिंग्स लगाए थे, जिस कारण उसे गिरफ्तार किया गया और आज न्यायालय में पेश किया गया है.
पढ़ें-MCU की उपाध्यक्ष बनीं अनिता ममगाईं, ऋषिकेश में हुआ भव्य स्वागत
वहीं, आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस की यह तानाशाही ही है कि वह एक ऑटो चालक को बिना किसी अपराध के गिरफ्तार करती है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं पुलिस द्वारा किया गया कार्य सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में किया गया है. आम आदमी पार्टी चालक को रिहा किये जाने की मांग कर रही है.