उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 अक्टूबर को पिरान कलियर में आप की तिरंगा यात्रा, कोठियाल करेंगे शहीद के परिजनों से मुलाकात - पिरान कलियर में आप की तिरंगा यात्रा

18 अक्टूबर को पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में आप की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, यात्रा से पहले कर्नल कोठियाल शहीद सोनित कुमार सैनी के परिजनों ने मुलाकात करेंगे.

roorkee
रुड़की

By

Published : Oct 15, 2021, 6:58 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार के पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पिरान कलियर प्रभारी शादाब आलम ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने क्षेत्र की जनता को तमाम सुविधाएं दिलाने की बात कही. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि आने वाली 18 अक्टूबर को कलियर विधानसभा क्षेत्र में कर्नल कोठियाल दौरा करेंगे.

शादाब आलम ने बताया कि 18 अक्टूबर को कर्नल कोठियाल पहले धनौरी के शहीद जवान सोनित कुमार सैनी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस निकालेगी स्मृति यात्रा, यशपाल की वापसी पर होगा विजय शंखनाद

शादाब आलम ने बताया कि कर्नल कोठियाल और तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ता की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार में सरकार बनाकर प्रदेश का विकास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details