हरिद्वारःउत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को निशाराजनक बताते हुए हरिद्वार के भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक पैदल कैंडल मार्च निकाला. आप ने धामी सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के 100 दिन के कामकाज में उत्तराखंड के हर तबके को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है.
धामी सरकार के 100 दिन पर AAP का हमला, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल - AAP targeted on 100 days of Pushkar Singh Dhami government
आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हमला बोला है. आप का कहना है कि धामी सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है. साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर खुश हो रही है. इसलिए सरकार को जनता के आंसू नहीं दिखाई दे रहे हैं. सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है. भाजपा के राज में राज्य का संविदा कर्मी अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार 2.0 @100 दिन: यूनिफॉर्म सिविल कोड से लेकर इन मुद्दों पर खुलकर बोले CM धामी
हेमा भंडारी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. राज्य के अंदर हाल ही में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की तीन घटनाओं ने राज्य को शर्मसार किया है. बागेश्वर, सहसपुर और रुड़की की घटना चिंता का विषय है. सरकार की तानाशाही लगातार बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि सरकार ने न्यू कैंट रोड पर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास कूच पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर अपनी तानाशाही रवैये का उदाहरण पेश किया है.