हरिद्वार: गंगा को स्कैप चैनल बताने वाले शासनादेश को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस शासनादेश को रद्द कराने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से फोन कॉल कर सर्वे कराया जा रहा है. इस सर्वे के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी को नोटिस भी मिल चुका है. जिसके कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार को घेरने की तैयारी में लगे हैं.
नोटिस के विरोध में 16 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. हरिद्वार में आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि स्कैप चैनल को लेकर जो आंदोलन चलाया गया है भाजपा सरकार उससे बौखला गई है. इस बौखलाहट में सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को नोटिस जारी किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि शासनादेश रद्द नहीं होने तक उनका ये विरोध जारी रहेगा.
पढ़ें-15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू