हरिद्वारः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार जिले की कई विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से मिलकर एसएस कलेर ने कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया. एसएस कलेर ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार ने मां गंगा का नाम बदलकर चैनल रख दिया और अब बीजेपी सरकार कांग्रेस के उस शासनादेश को न बदलकर हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने 2021 कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारियां कुंभ मेले को लेकर कहीं भी दिखाई नहीं दे रही हैं. उन्हें नहीं लगता कि सरकार कुंभ मेला संपन्न करा पाएगी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में अपने ही विधायकों की नहीं सुनी जा रही है तो जनता की तो क्या सुनी जाएगी?