उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप प्रदेश अध्यक्ष का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कुंभ कार्यों पर गंभीर नहीं सरकार - आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड सरकार पर हमला

हरिद्वार पहुंचे आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस गति से कुंभ कार्य चल रहे हैं. उससे नहीं लगता कि 2021 में सरकार कुंभ का आयोजन भी करा पाएगी.

आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर
आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर

By

Published : Oct 12, 2020, 7:28 PM IST

हरिद्वारः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार जिले की कई विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से मिलकर एसएस कलेर ने कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया. एसएस कलेर ने कहा कि पहले तो कांग्रेस सरकार ने मां गंगा का नाम बदलकर चैनल रख दिया और अब बीजेपी सरकार कांग्रेस के उस शासनादेश को न बदलकर हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने 2021 कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की तैयारियां कुंभ मेले को लेकर कहीं भी दिखाई नहीं दे रही हैं. उन्हें नहीं लगता कि सरकार कुंभ मेला संपन्न करा पाएगी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में अपने ही विधायकों की नहीं सुनी जा रही है तो जनता की तो क्या सुनी जाएगी?

कलेर का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला

पढ़ेंः हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

साथ ही उन्होंने खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर भी निशाना साधा. कहा कि आज उन्होंने उस विधायक के विकास को भी देखा है, जो बात-बात पर तमंचा निकाल लेते हैं. उनकी विधानसभा में सड़कें तक नहीं हैं. ऐसे में पता लगता है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह कार्य कर रही है? बीजेपी सरकार को इसका परिणाम आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details