देहरादून: उत्तराखंड की सत्ता में आने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी (आप) जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. आप कल बुधवार से पार्टी रोजगार गारंटी यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार से शुरू करने जा रही है. इससे पहले कुमाऊं की नौ विधानसभा में आप पहले चरण की यात्रा पूरी हो चुकी है.
आप के सीएम फेस सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल कल हरिद्वार में रोजगार गारंटी यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हरिद्वार से करने जा रहे हैं. रोजगार गारंटी यात्रा 20 अक्टूबर को खानपुर, 21 अक्टूबर को मंगलौर और ज्वालापुर, 22 अक्टूबर को रुड़की व ऋषिकेश, 23 अक्टूबर को भगवानपुर और हरिद्वार ग्रामीण और 24 अक्टूबर को रानीपुर व पिरान कलियर से होकर गुजरेगी.
पढ़ें-ये क्या बोले हरक ?, 'लड़कियां को पैसे देकर हरीश रावत के करीबियों ने मेरे चरित्र हनन का प्रयास किया!'
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं के वादा किया है कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद 6 घोषणाओं का प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. इन घोषणाओं को प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाने और इस अभियान से युवाओं को जोड़ने के लिए आप दूसरे चरण की यात्रा हरिद्वार से शुरू करने जा रही है.
दूसरे चरण की यात्रा के लिए कोठियाल हरिद्वार पहुंच चुके है. मंगलवार की शाम को कोठियाल में हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लिया और महामंडलेश्वर ललित चंद्र गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में चर्चा की.
कर्नल कोठियाल पर बने गीत का विमोचन: 2022 की विधानसभा की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल की उपलब्धियों पर आधारित गीत के साथ जनता के बीच जाएगी. आप के तराई क्षेत्र के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल पर बने एक गीत की लॉन्चिंग की. यह गीत आम आदमी पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई द्वारा लिखा गया है.