हरिद्वार:महाराष्ट्र में बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसको लेकर जगह-जगह योग गुरू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी आम आदमी पार्टी ने रामदेव के बयानों पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने रामदेव से सभी महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.
बता दें कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने कहा 'साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं.'
बाबा रामदेव के खिलाफ आप का प्रदर्शन महिलाओं को लेकर दिए बाबा रामदेव के इस बयान का हरिद्वार में विरोध शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामदेव की पोस्टर लेकर चंद्राचार्य चौक पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव से अपने इस बयान के लिए भी महिला से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के पुतले को भी फूंका.
ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
AAP ने जताई आपत्ति: आप नेता अनिल सती ने कहा कि जिस कार्यक्रम में रामदेव ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, उस मंच पर भाजपा के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. इस तरह की बयानबाजी रामदेव ने पहली बार नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी बाबा रामदेव के इस बयान विरोध करती है. बाबा रामदेव अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से सभी महिलाओं से माफी मांगे.