उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने नड्डा की रैली को बताया फ्लॉप, कहा-भ्रष्टाचार में डूबी है बीजेपी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के सहप्रभारी और जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार (AAP MLA Parveen Kumar) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को फ्लॉप बताया है.

AAP MLA Parveen Kumar
AAP MLA Parveen Kumar

By

Published : Dec 20, 2021, 7:26 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 8:50 AM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के सहप्रभारी और जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार (AAP MLA Parveen Kumar) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली को फ्लॉप बताया है. साथ ही भाजपा को भ्रष्टाचार में डूबी हुई बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-भाजपा ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है. जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता अब आप पार्टी को मजबूत विकल्प मान रही है और अरविंद केजरीवाल पर अपना विश्वास व्यक्त कर रही है.

प्रवीण कुमार ने कहा कि नवंबर माह में हरिद्वार की जनता ने अरविंद केजरीवाल के रोड शो में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की. जिससे साफ होता है कि प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है. जनता बीजेपी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार से त्रस्त है और इससे निजात पाना चाहती है. हरिद्वार की जनता को मूलभूत सुविधाएं और रोजगार देने में बीजेपी नाकामयाब रही है. प्रदेश की जनता को दिल्ली मॉडल भा रहा है और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड की जनता उत्तराखंड मॉडल देखना चाहती है. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनता द्वारा केजरीवाल की योजनाओं पर विश्वास व्यक्त करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कर रही है.

आप सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने नड्डा की रैली को बताया फ्लॉप.

पढ़ें:...तो दिखावटी है 'युवा मुख्यमंत्री, युवा सरकार' का नारा, मोदी पर ही है दारोमदार

प्रवीण कुमार ने बताया कि कल तक बीजेपी के नेता कह रहे थे कि आप का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. आज वहीं आप पार्टी से सबसे ज्यादा भयभीत नजर आ रहे हैं. आप की सरकार आने पर सभी प्रमुख वायदे पूरे किए जाएंगे. आज कुमाऊं, गढ़वाल और तराई क्षेत्र में जनता आप की सभी गारंटी को प्रमुखता से ले रही है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details