उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश शर्मा (Naresh Sharma) ने कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद (minister yatishwaranand accused of illegal mining) पर हरिद्वार में अवैध खनन (illegal mining in haridwar) को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

Naresh Sharma
आप नेता नरेश शर्मा का मंत्री यतीश्वरानंद पर आरोप

By

Published : Nov 26, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:05 PM IST

हरिद्वार: आम आदमी पार्टी (आप) ने इन दिनों हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आप नेता और ग्रामीण सीट के प्रभारी नरेश शर्मा ने शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद पर अवैध खनन (illegal mining in haridwar) को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

आप नरेश शर्मा का आरोप है कि अधिकारी मंत्री यतीश्वरानंद के दबाव में काम कर रहे हैं. इसीलिए वे अवैध खनन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं. आप नरेश शर्मा ने कहा कि रवासन नदी में अवैध खनन हो रहा है, तीन दिन पहले एसडीएम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की थी और एक निजी पट्टे को सीज भी किया था, लेकिन उसके बाद वहां पर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है.

आप नेता नरेश शर्मा का आरोप

पढ़ें-AAP ने मंत्री यतीश्वरानंद की शह पर अवैध खनन का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार

आप नरेश शर्मा का आरोप है कि ये अवैध खनन कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा है. इसके लिए वे अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है. नरेश शर्मा ने मंत्री यतीश्वरानंद की संपत्ति जांच की मांग भी की है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details