उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग, आज AAP का जेल भरो आंदोलन

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज से आम आदमी पार्टी (आप) जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है. आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने ने हरिद्वार में कल इसकी घोषणा की थी.

अजय कोठियाल
अजय कोठियाल

By

Published : Nov 2, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 12:59 PM IST

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस पूरे मामले को हर कोई अपने तरीके से भुनाने की जुगत में लगा हुआ है. बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) भी देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज से जेल भरो आंदोलन करने जा रही है.

जेल भरो आंदोलन की जानकारी मंगलवार को हरिद्वार में आप के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व सीएम और मौजूदा मंत्री अपनी नौकरी बचाने के लिए केदारनाथ गए थे, लेकिन वहीं उन्हें तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा.

कोठियाल ने की देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग.

कोठियाल ने कहा कि वे तीर्थ-पुरोहितों के साथ है और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज से जेल भरो आंदोलन करने जा रहे हैं. तीर्थ-पुरोहितों के आग्रह पर वो खुद केदारनाथ के जा रहे हैं. अजय कोठियाल ने चेतावनी दी है जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होता है, तब तक आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें-PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले एक्टिव हुई धामी सरकार, तीर्थ-पुरोहितों को मनाने में जुटी

केदारनाथ धाम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ जो घटना घटी, उसको लेकर उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाकर साबित कर दिया है कि उन्हें अब बीजेपी की करनी और कथनी पर भरोसा नहीं है. इसलिए 5 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया जाता तो इसका दुष्परिणाम आने वाले समय में बीजेपी को भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 3, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details