हरिद्वार:प्रदेश में तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीरथ सरकार का 100 दिन हताशा और निराशाजनक रहा है. सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार, लक्सर, विकासनगर और बागेश्वर में प्रदर्शन किया.
हरिद्वार में AAP का प्रदर्शन
वहीं, हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर जमा होकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि तीरथ सरकार के 100 दिन हताशा और निराशाजनक रहे हैं. महाकुंभ के दौरान कोविड जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया तो इसमें पूर्व और वर्तमान दोनों मुख्यमंत्री एक दूसरे के कार्यकाल का मामला बताकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. चारधाम यात्रा हो या व्यापारियों को राहत का ऐलान, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती नजर आ रही है. बीजेपी सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है. पहले चार साल तक बीजेपी ने प्रदेश की जनता पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में 'जीरो वर्क' सीएम थोपा. उनकी विदाई के बाद 'जीरो विजन' वाले तीरथ सिंह रावत को कमान सौंप दी. इन 100 दिनों में ही तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र राज की नाकामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
तीरथ सरकार के 100 दिन पर आप का प्रदर्शन ये भी पढ़ें:तीरथ सरकार की वर्किंग सेंचुरी पर आप का 'एक्शन', 70 विस सीटों में प्रदर्शन
सरकार अपना खजाना भरने में लगी है: आप
विकासनगर में भी आम आदमी पार्टी ने कुंभ के दौरान भ्रष्टाचार और परिक्रमा टैक्स के विरोध में हरबर्टपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. आप नेत्री डिंपल सिंह ने कहा कि वर्तमान मे जनविरोधी और आस्था विरोधी सरकार है. जिसने कुंभ जैसे पवित्र आयोजन को भी भ्रष्टाचार का जरिया बना लिया. आपदा में भी अवसर तलाश कर यह सरकार केवल अपने खजाना भरने में लगी है. आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में जन विरोधी कार्यों को स्वीकार नहीं करेगी. सड़क पर जनता की आवाज उठाती रहेगी. बीजेपी द्वारा नेतृत्व परिवर्तन किया गया, त्रिवेंद्र की जगह तीरथ को बैठा दिया गया, लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
बागेश्वर में भी आप का प्रदर्शन
बागेश्वर में भी प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगाारी और कोरोना नियंत्रण में अव्यवस्थाओं के खिलाफ रोष जताया. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के सौ दिनों को पूरी तरह से दिशाहीन और विकासहीन करार दिया.
ये भी पढ़ें:खौफनाक: पिथौरागढ़ में चंद सेकंड में ढह गया पहाड़, सरयू में समाई ऑल वेदर रोड
सरकार पूरी तरह से फेल: आप
वहीं, लक्सर के बालावाली तिराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की सरकार अपने हर वादे पर पूरी तरह फेल साबित हुई है. प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई तेजी से बढ़ रही है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ढंग से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में तीरथ सरकार अपने 100 दिन पूरे होने की खुशियां मना रही हैं, लेकिन सिर्फ विकास के वादों के अलावा धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी प्रदेशवासियों को सिर्फ झूठे वादे ही मिले हैं.