हरिद्वारः आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार के फैसला का स्वागत किया है. आप ने दिल्ली सरकार के संक्रमित मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए राहत राशि देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. आम आदमी पार्टी ने तीरथ सरकार से भी उत्तराखंड में ऐसी व्यवस्था लागू करने की मांग की है.
आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसे 5 बड़े कदम उठाए हैं.
- कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक राहत राशि .
- जिस परिवार में कमाने वाले शख्स की संक्रमण से मौत हुई उस परिवार को 2500 पेंशन प्रति माह.
- संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
- संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को 25 साल का होने तक 2500 रुपए प्रतिमाह देगी
- इसके अलावा दिल्ली सरकार 70 लाख परिवारों को फ्री राशन देगी. राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोविड रिकवरी रेट बढ़ा, लगेंगे 15 नए ऑक्सीजन प्लांट