उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लागू हो योजनाएं: आप

आप ने दिल्ली सरकार के संक्रमित मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. साथ ही तीरथ सरकार से भी उत्तराखंड में ऐसी व्यवस्था लागू करने की मांग की है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : May 20, 2021, 8:47 AM IST

हरिद्वारः आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार के फैसला का स्वागत किया है. आप ने दिल्ली सरकार के संक्रमित मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपए राहत राशि देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. आम आदमी पार्टी ने तीरथ सरकार से भी उत्तराखंड में ऐसी व्यवस्था लागू करने की मांग की है.

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसे 5 बड़े कदम उठाए हैं.

दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लागू हो योजनाएं: आप
  • कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक राहत राशि .
  • जिस परिवार में कमाने वाले शख्स की संक्रमण से मौत हुई उस परिवार को 2500 पेंशन प्रति माह.
  • संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
  • संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को 25 साल का होने तक 2500 रुपए प्रतिमाह देगी
  • इसके अलावा दिल्ली सरकार 70 लाख परिवारों को फ्री राशन देगी. राशन कार्ड नहीं होने पर भी राशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोविड रिकवरी रेट बढ़ा, लगेंगे 15 नए ऑक्सीजन प्लांट

आप की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी का कहना है कि यह दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है. अन्य राज्यों को भी दिल्ली सरकार से सीख लेनी चाहिए. केंद्र सरकार को भी पूरे देश में राहत पैकेज देना चाहिए, ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को मदद मिल सकें.

राज्यपाल-मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा टैक्सी-ऑटो चालकों को 5 हजार रुपए महीना और फ्री राशन दिया जा रहा है. उत्तराखंड पर्यटन राज्य है. प्रदेश के टैक्सी-ऑटो चालकों को भी ऐसी सुविधा मिलनी चाहिए. आप नेताओं ने कहा कि जल्द ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री को दिया जाएगा. जिसके मद्देनजर आर्थिक पैकेज देने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details