उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP प्रत्याशी नरेश शर्मा के छलके आंसू, स्वामी यतीश्वरानंद पर लगाए गंभीर आरोप

आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी गाड़ी बार-बार चेकिंग की जा रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी डराया और धमकाया जा रहा है.

Naresh Sharma allegations on Swami Yatishwaranand
आप प्रत्याशी नरेश शर्मा

By

Published : Feb 10, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:30 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसी कड़ी में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दरअसल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेश शर्मा (AAP candidate Naresh Sharma) ने बीजेपी प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नरेश शर्मा अपना दर्द बताते हुए खुद को रोने से भी नहीं रोक पाए. बात कहते-कहते उनके आंसू छलक गए.

आप प्रत्याशी नरेश शर्मा का आरोप.

ये भी पढ़ेंःCM धामी बोले- 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे स्वामी यतीश्वरानंद

आप प्रत्याशी नरेश शर्मा का आरोप है कि स्वामी यतीश्वरानंद (BJP candidate Swami Yatishwaranand) प्रशासन पर दबाव डलवाकर बार-बार उनकी गाड़ी को चेक करवा रहे हैं. साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को भी डराने धमकाने का कार्य करवा रहे हैं. ऐसे में वो मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःकेदारघाटी में कांग्रेस-बीजेपी को बड़ा झटका, सुमंत तिवारी के समर्थन में AAP में शामिल हुए कई नेता

जो भी कार्यकर्ता उनके साथ लगन और मेहनत के साथ जुटा है, उसको फोन पर धमकी या फिर पुलिस से दबाव बनवा कर उनसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. नरेश शर्मा का कहना है कि वो इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को भी कर चुके हैं, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details