हरिद्वार:धर्मनगरी में बीते रोज नाला खुदाई के दौरान मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी मजदूर की मौत के लिए अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आप ने सरकार से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायल के इलाज के लिए 2 लाख रुपये के देने की मांग की है.
यूथ कांग्रेस ने मृतक मजदूर के परिजनों को 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है. आम आदमी पार्टी भी इस मामले को लेकर हमलावर है. आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कुंभ कार्यों को निपटाने के लिये आनन फानन में कार्य किये जा रहे हैं. गैस पाइपलाइन, विद्युत लाइन सभी कामों को एक साथ अनियमितता के साथ किया जा रहा है. जिसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है.
पढ़ें-शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव