उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूर की मौत पर आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मुआवजा देने की मांग - One laborer died after falling house wall in Haridwar

बीती रात हरिद्वार में मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जिसे लेकर यहां के राजनीतिक दलों में खासा गुस्सा है. आप और कांग्रेस ने कल हुई घटना को लेकर अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

aap-and-congress-opened-front-on-laborers-death
मजदूर की मौत पर आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा

By

Published : Oct 22, 2020, 6:43 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में बीते रोज नाला खुदाई के दौरान मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी मजदूर की मौत के लिए अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आप ने सरकार से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायल के इलाज के लिए 2 लाख रुपये के देने की मांग की है.

मजदूर की मौत पर आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा

यूथ कांग्रेस ने मृतक मजदूर के परिजनों को 20 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है. आम आदमी पार्टी भी इस मामले को लेकर हमलावर है. आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कुंभ कार्यों को निपटाने के लिये आनन फानन में कार्य किये जा रहे हैं. गैस पाइपलाइन, विद्युत लाइन सभी कामों को एक साथ अनियमितता के साथ किया जा रहा है. जिसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है.

पढ़ें-शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव

उन्होंने कहा अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि बीती रात एक मजदूर की जान चली गई. इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायल को 2 लाख रुपये की सहायता करने के साथ ही मजदूर की मौत की निष्पक्ष जांच कराये. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.

पढ़ें-भूमाफिया ने अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय की प्रस्तावित भूमि पर किया कब्जा, SDM ने रुकवाया

वहीं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि धर्मनगरी हरिद्वार में कुम्भ मेले के जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है उनमें अनियमितता बरती जा रही है. पैसों की बंदरबांट के लिए नियमों के विरुद्ध काम हो रहे हैं. इसी कारण बीती रात मजदूर की मौत हुई है. कांग्रेस सरकार की इन जनविरोधी नीतियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसलिए उनकी मांग है कि सरकार मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी दें.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details