उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थ पुरोहितों को मिला AAP का समर्थन, स्कैप चैनल अध्यादेश को रद्द करने की मांग - haridwar aap support priest protest

हरिद्वार में तीर्थ पुरोहित बीते 6 दिनों से हरकी पैड़ी स्कैप चैनल को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने भी उनका समर्थन किया है.

haridwar news
आम आदमी पार्टी का समर्थन

By

Published : Sep 26, 2020, 4:43 PM IST

हरिद्वारः तीर्थ पुरोहितों समाज के धरने को आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. साथ ही स्कैप चैनल अध्यादेश को रद्द करने की मांग की है. इस दौरान आप जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने स्कैप चैनल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है.

आप जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी कहा कि पूर्व की हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में इस अध्यादेश को लाया गया था. जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंची थी, तब विपक्ष में बैठी बीजेपी सरकार ने इस अध्यादेश का विरोध किया था. लेकिन आज जब हरीश रावत अपने पूर्व के निर्णय पर माफीनामा लिखकर अखाड़ा परिषद को दे रहे हैं तो बीजेपी पूरी तरह मौन है. अखाड़ा परिषद और गंगा सभा भी इस मामले को लेकर चुप है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तीर्थ पुरोहितों की इस मांग का समर्थन करती है.

तीर्थ पुरोहितों को 'आप' का समर्थन मिला.

ये भी पढ़ेंःहरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार

बता दें कि तीर्थ पुरोहित हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की जलधारा को स्क्रैप चैनल घोषित करने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ बीते 6 दिनों से धरना दे रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में अब कई संस्थाएं और लोग आ रहे हैं. दरअसल, उत्तराखंड में पिछली कांग्रेस सरकार ने हरकी पैड़ी पर बहने वाली जलधारा को स्कैप चैनल घोषित कर दिया था और बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के इसी फैसले को चुनावों में मुद्दा बनाया था.

बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसके लिए गंगा सभा और संतों से माफी भी मांगी थी. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र ने इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक राज्य सरकार हरकी पैड़ी पर बहने वाली जलधारा को गंगा घोषित नहीं कर पाई. जिसके विरोध में तीर्थ पुरोहित बीते 6 दिनों से धरने पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details