उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP ने अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा-किसके कहने पर चला बुलडोजर

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी (State Incharge Aam Aadmi Party) दिनेश मोहनिया ने अंकिता हत्याकांड को देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह फेल हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रात के अंधेरे में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के पुत्र के रिजॉर्ट पर आखिरकार बुलडोजर किसने चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 9:22 AM IST

हरिद्वार:अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder case) को लेकर जहां लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी भी इस कड़ी में शामिल हो गई है. आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी (State Incharge Aam Aadmi Party) दिनेश मोहनिया ने अंकिता हत्याकांड को देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारा गया, उसने पूरी तस्वीर को स्पष्ट कर दिया है. मोहनिया ने कहा कि इस मामले में सरकार की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रात के अंधेरे में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के पुत्र के रिजॉर्ट पर आखिरकार बुलडोजर किसने चलाया. हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए यह काम किया गया. उन्होंने कहा कि आखिर कौन है जो सबूत मिटाकर अंकिता के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहा है. प्रशासन ने अभी तक इस मामले की जांच भी नहीं कराई जो पूरे प्रकरण में संदेह पैदा करता है.

AAP ने अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार पर साधा निशाना.
पढ़ें- Ankita हत्याकांड: पुलकित को था डर, अंकिता रिजॉर्ट के गलत धंधों के खोल देगी राज, 800 मोबाइल नंबर भी रडार पर

उन्होंने अंकिता हत्याकांड की तत्काल सीबीआई जांच कराने और उस रिजॉर्ट में कौन-कौन वीआईपी और खास लोग आया करते थे, उन सब की जांच कराकर उसे सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी. अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक (State Coordinator of Aam Aadmi Party) जोत सिंह बिष्ट ने भी अंकिता हत्याकांड को बेहद दुखद बताया. साथ ही उन्होंने हरिद्वार में संपन्न हुए जिला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर सरकार के प्रभाव का दुरुपयोग करने और धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगाया. प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रखेगी.

Last Updated : Oct 4, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details